कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में नहर में डूबने से एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। किशोर की पहचान ईशापुर गांव निवासी लक्ष्मण पासवान के पुत्र रवि पासवान के रूप में हुई. बता दें कि शनिवार की सबह रवि पासवान शौच के लिए गांव से बाहर के तरफ गया हुआ था। इधर सुबह में ईशापुर के अलावे आसपास के गांव के किसान खेत की तरफ गए हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि एक किशोर नहर में डूबा हुआ है।
जिसके बाद नहर में डूबे किशोर को देख वहां मौजूद ग्रामीण व किसानों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद घटना में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी।. घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने जब शव की पहचान किया तो पाया कि उक्त शव ईशापुर गांव के लक्ष्मण पासवान के बेटे रवि पासवान की है। जिसके बाद इस घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को दी गयी। रवि की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में चीत्कार मच गया।
परिजनों को यकीन नहीं हो रहा था कि कुछ देर पर शौच करने गये रवि की मौत हो चुकी है। इससे पहले रवि को नहर में पड़े देख परिजनों द्वारा उसके इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा नहर में डूबे रवि को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन नहीं माने और रवि को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले गये। जहां सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। रवि के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजन रवि के शव का दाह संस्कार करने के लिए अपने गांव ले गये।





























