किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। हालांकि खगड़ा वार्ड नंबर 22 निवासी आरोपी अनुज कुमार राय पिता रूपलाल राय ने टीम को चकमा देने का भरपूर प्रयास किया।
चेकपोस्ट से पूर्व ही वह शराब की खेप को लेकर बस से उतर गया और पैदल ही चेकपोस्ट पार करने लगा। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान झोले में छिपा कर रखे 12 लीटर देशी बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 112