किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
वर्षा नहीं होने के कारण दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के किसानों के हालात बहुत ही दयनीय हो गई है।जहां क्षेत्र के किसान सुखाड़ की मार झेलने को मजबूर हैं। मौसम को देखते हुए गुरुवार को वी फ़ॉर यू संगठन के अध्यक्ष वकार अकरम ने प्रखण्ड के करवामनी पंचायत के गर्भनडांगा पहुँची जहां किसानों ने आप बीती सुनाई। इस दौरान किसानों ने बताया कि किसी तरह पटवन कर धान की रोपाई तो किये है पर बारिश नही होने के कारण धान के पौधे जलने लगे हैं।
मौसम का मिजाज इतना बदल गया है कि धूप की तपिश तेज हो जाने से धान की खेतों में बड़े-बड़े दरारे आने से पौधा पूरी तरह से सुखने लगा है। बीते कई दिनों से अच्छी बारिश न होने से सूखे जैसे हालात हो गए हैं। पानी के अभाव में खेत सूख गए है। खेतो से नमी गायब होने से किसानों की समस्या बढ़ गई है। वही इस दौरान वी फ़ॉर यू संगठन के अध्यक्ष वकार अकरम ने प्रशाशन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुवाबजे की मांग किया है ताकि किसानों को कुछ लाभ मिल सके।