जुबेदा खातून हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित अन्य सामान बरामद, दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

जुबेदा खातून हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है।पुलिस ने मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान कर 24 घंटे के भीतर हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक चाकू, खुन लगा मिट्टी और मोबाईल जब्त किया है। बताते चलें कि गत 17 अगस्त को जुबेदा खातून की हत्या गला रेतकर कर दी गयी थी एवं शव को दलबाड़ी झील के पास फेंक दिया था।

घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त एक चाकू खुन लगा मिट्टी एवं रेडमी का मोबाईल जब्त किया गया। मृतिका के शिवगंज बालुबाडी निवासी पति रहीमुद्दीन के फर्द बयान के आधार पर बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 227/22 दर्ज की गई। मामले में पोआखाली थाना क्षेत्र के पवना, वार्ड नंबर 14 निवासी अबु नसर पिता फरमान, कलुआ पिता शाहीद उर्फ नेगरा, अकलेमा खातुन पति फरमान और फरमान पिता स्व० पतानु को आरोपी बनाया गया।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने 24 घंटे के भीतर प्राथमिकी अभियुक्त अब्बु नसर और कलुआ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि मृतिका जुबेदा खातुन ने कलुआ को 30 हजार रुपये कर्ज दिया था और अकलेमा खातुन गारेंटर बनी थी। मृतिका के द्वारा लगातार कलुआ से रूपये की मांग की जा रही थी। लेकिन कलुआ लगातार टालमटोल कर रहा था।

इस बीच जुबेदा को जानकारी मिली कि कलुआ कहीं बाहर जाने बाला है। 17 अगस्त को वह रुपये मांगने के लिए कलुआ के घर गयी। लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी। घटना से हैरान और परेशान परिजन खोजबीन करने के लिए अबु नसर एवं कलुआ के घर पहुंचे। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि जुबेदा खातुन की हत्या कर शव दलमाड़ी झील के पास सड़क के किनारे फेंक दिये है। परिजन फौरन दलमाड़ी गांव पहुंचे और शव को बरामद कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामले के सफल उदभेदन में बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, पोआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, एएसआई अखिल पासवान, संजय प्रसाद राजभर, प्रशिक्षु एस आई रंजन कुमार ने महती भूमिका निभाई।

जुबेदा खातून हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित अन्य सामान बरामद, दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल