कैमूर :पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के डड़वा ओवरब्रिज के पास से पुलिस ने की कार्रवाई डड़वा ओवरब्रिज के पास से एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा पिकअप से 84 पेटी शराब को जब्त किया। इस दौरान टीम ने शराब के दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाजों में झारखंड के लिलौड़ी गांव निवासी धनंजय कुमार राय और भागलपुर के नथा गांव का रहनेवाला दिलखुश कुमार शामिल है।

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा वाहन का जांच किया जा रहा था। तभी यूपी की ओर से आ रहे उक्त पिकअप को रोकवा कर जब तलाशी ली गयी तो पाया गया कि पिकअप पर 84 पेटी शराब लदा है। इसके बाद टीम ने शराब लदे पिकअप को जब्त करते हुए गिरफ्तार धंधेबाजों को मोहनिया थाने को सौंप दिया. जिसके बाद मोहनिया पुलिस मामले के आगे की कार्रवाई में जुट गयी।

कैमूर :पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार