पुल के नीचे पानी में तैरती अवस्था में मिला एक युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लौचा पंचायत के चंद्रगांव पुल के नीचे पानी में तैरता अवस्था में एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल उत्पन्न हो गया।वहीं सूचना पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।

मृतिका युवती की पहचान अबतक नही हो सकी है।
थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।पोस्टमार्टम उपरांत मौत के सही कारणों का पता चलेगा।फिलवक्त पुलिस सर्वप्रथम युवती के शिनाख्त में जुटी हुई है तदोपरांत बिंदुवार मामले की जांच प्रारंभ कर दी जायेगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई