किशनगंज :चोरी के आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया, पूछताछ में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

फर्स्ट क्लास जुडिशल मैजिस्ट्रेट के लाइन पाड़ा स्थित किराए के आवास से लैपटॉप चोरी मामले में जेल भेजे गए आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। सौदागरपट्टी निवासी नासिर अहमद को तीन दिन के रिमांड पर लेने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करने में जुट गई है। पुलिस को अंदेशा है कि हाल के दिनों में शहर में घटित चोरी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता हो सकती है।

बताते चलें कि फस्र्ट क्लास जुडिशल मजिस्ट्रेट के घर घटित चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर गत सात अगस्त को उसे कैलटेक्स चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर में छिपा कर रखे चोरी का दो लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, दो नकली पिस्टल,एक दर्जन मोबाइल कवर, कई जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किया था।

किशनगंज :चोरी के आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया, पूछताछ में जुटी पुलिस