किशनगंज:मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार 5 तस्करो को भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा बस स्टैंड के निकट मवेशी लदे कंटेनर जब्त किए जाने मामले में टाउन थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद मवेशियों को गाछपाड़ा स्थित गौशाला में सुरक्षित रख दिया। जबकि तस्करों की क्रुरता के कारन दो मवेशी की मौत हो गई। जबकि मौके से गिरफ्तार पांच तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इससे पूर्व पुलिस ने जहानाबाद निवासी तस्कर मो.दानिश पिता पप्पू, अताउल कुरैशी पिता शमीम, आमीर पिता कलीमुद्दीन, हसनैन पिता कासिम और मो.मोनू पिता आयाब का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच भी कराया। बहरहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मवेशी तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुट गई है।

पुलिस की जांच में दालकोला निवासी तस्कर का नाम सामने आया है। जिसकी तलाश की जा रही है। बताते चलें कि गत मंगलवार को बस स्टैंड के नजदीक दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशी से भरे ट्रक को पकड़ लिया था। कंटेनर में क्रुरता पूर्वक मवेशियों को लादकर तस्करी की जा रही थी।

इस दौरान अफरातफरी का फायदा उठाकर कंटेनर चालक और खलासी मौके से फरार हो गया। कार्यकर्ताओं की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मवेशी लदे कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया और कंटेनर के भीतर छिप कर बैठे पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई