अररिया /अरुण कुमार
अररिया में निगरानी के हत्थे दो घूसखोर अधिकारी चढ़ गए है।मालूम हो की निगरानी विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग के 2 कर्मियो को एक लाख 2 हजार रुपए के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया हा।अररिया में ग्रामीण कार्य विकास विभाग के दो अधिकारियों को निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है।
बता दें कि सिकटी के भीड़भिड़ी में ग्रामीण सड़क योजना के तहत पुल निर्माण का MB बुक करने के एवज में संवेदक से रिश्वत की डिमांड की गई थी। रिश्वत सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण को अररिया के आदर्श नगर स्थित आवास से और कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को कार्यालय से दबोचा गया। सहायक अभियंता के घर से निगरानी टीम ने तलाशी के दौरान साढ़े 6 लाख रुपये भी बरमाद किया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 189