किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की हुई गहन समीक्षा

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा उक्त बैठक में निम्नांकित निदेश दिए गए :

जिला शिक्षा पदाधिकारी,सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप BEST App के माध्यम से विद्यालय निरीक्षण करने का निदेश दिया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़ कर विद्यालय की भागीदारी करने,बच्चो को प्रोत्साहित कर उनके घर पर तिरंगा फहराने,व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार करवाने ,विद्यालयों ,प्रखंड और जिला स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,प्रतियोगिता,प्रभात फेरी कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कार्ययोजना निर्धारित करने का निदेश दिया गया।

चयनित विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु विद्यालयवार आधारभूत संरचना, वर्गकक्ष, छात्र/छात्राओं का नामांकन एवं उपस्थिति, विषयवार शिक्षकों की संख्या, खेल मैदान, शारीरिक शिक्षक की उपलब्धता, पुस्तकालय आदि के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की गई।

विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि के साथ साथ बिजली,पंखा, बल्ब,बेंच डेस्क आदि उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु नियमित देखरेख करने का निर्देश दिया गया।

नगर पंचायत एवं नगर परिषद् अन्तर्गत विद्यालयों के शौचालयों की सफाई संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी के सहयोग से कराने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सहायक अभियंता / कनीय अभियंता को निदेशित किया गया।

6 विद्यालयों के नल का जल की उपलब्धता हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सहायक अभियंता / कनीय अभियंता को कार्यपालक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने एवं विद्यालयों में नल का जल की उपलब्धता कराने हेतु निदेशित किया गया।बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी०एम० पोषण, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई