Search
Close this search box.

बिहार : बेगूसराय में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बेगूसराय /प्रतिनिधि 

जिले में पुलिस के द्वारा लगातार गश्ती के दौरान रात्री पुलिस गश्ती के द्वारा तीन अलग-अलग जगहों से दो अपराधी को 03 देशी कट्टा, 01 पिस्टल, 04 कारतूस एवं 03 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पिछले दिनों रात्री समय करीब 05:00 बजे बलिया थानान्तर्गत पु०नि०- सह थानाध्यक्ष बलिया पु०नि० अभयशंकर , स०अ०नि० महामाया प्रसाद , स०अ०नि० अशोक कुमर एवं बलिया थाना टाईगर मोबाईल के द्वारा रात्री गश्ती किया जा रहा था। इसी क्रम में तीन अलग – अलग जगहों से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अपराधियों के द्वारा बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर घूम रहा है। 

उक्त सूचना को पुलिस कप्तान, बेगूसराय  को दिया गया तथा निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए 01. अपराधकर्मी संजय पासवान पे० किरण देव पासवान सा० सुजा वार्ड नं0 14 थाना मुफसिल जिला – बेगूसराय को डंडारी ढाला के पास से 02 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। 02. राजन कुमार पे० सुनिल कुमार सिंह सा० सदानंदपुर वार्ड न० 03 थाना- बलिया जिला – बेगूसराय को 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।वही कारूल कुमार पे० स्व० शषि भूषण सिंह उर्फ बाबुल एवं कारुल कुमार का भाई अभय कृष्ण उर्फ बाबुल के घर पर छापेमारी की गयी परंतु दोनों से फरार पाये गये ।

घर की तलाशी के क्रम में विस्तर के नीचे से एक देशी पिस्टल एवं 75 एम0एम0 का 01 जिन्दा कारतूस तथा 01 मोबाईल बरामद किया गया।समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से अवैध हथियार एवं कारतूस की बरामदगी की गयी तथा आपराधिक घटना को टाल दिया गया । छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की बात कही है।

बिहार : बेगूसराय में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार 

× How can I help you?