किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
तुलसिया पंचायत अंतर्गत कूढ़ेलि में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की पानी मे डूबकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को तुलसिया के कूढ़ेलि में बारिश के बीच एक डेढ़ वर्षीय बच्ची खेलते खेलते आंगन से बाहर चली गई ।
जहां गहरे पानी में बच्ची गिर गई जिससे बच्ची की मौके पर ही पानी में डुबकर मौत हो गई। जिसके बाद घर मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही मृतक बच्चे की पहचान कूढ़ेलि निवासी लोकेश मरांडी की बेटी के रूप में हुई है ।जहां बच्चे की मौत के बाद घर पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 253