किशनगंज :ड्यूटी पर तैनात चौकीदार पर बदमाश ने चाकू से किया हमला ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया /प्रतिनिधि

शुक्रवार रात को छतरगाछ बाजार में एक व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार बाबूलाल राय को चाकू मारकर घायल कर दिया जिससे इलाके में भय का माहौल है।
कुछ समय से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। एक ओर आम लोगों के विरुद्ध हत्या, लूटपाट, बलात्कार जैसे अपराध जोरों पर हैं तो दूसरी ओर कानून के रखवाले कहलाने वाले पुलिस कर्मचारी भी अपराधी तत्वों के हाथों सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन न सिर्फ हमले करके उन्हें लूटा जा रहा है बल्कि जान से मारने का भी प्रयास किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाच्छ में घटित हुई है।


घटना को लेकर पीड़ित चौकीदार बाबू लाल राय ने आरोपी शम्स जमाल उर्फ बिट्टू के विरुद्ध पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष को एक आवेदन सौंपा है। पहाड़कट्टा थाना में दिये आवेदन के अनुसार चौकीदार बाबूलाल राय और चौकीदार शशि कुमार छतरगाछ में शुक्रवार रात को ड्यूटी पर तैनात थे।इसी क्रम में ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क पर तकरीबन 12.05 बजे बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्ति सह मदरसा शिक्षक शम्स जमाल उर्फ बिट्टू सहित कई लोगों द्वारा मुख्य सड़क पर ठेला लगाकर सड़क को जाम कर रहा था।जब डियूटी पर तैनात बालू लाल राय इसका विरोध किया तो आरोपी बिट्टू ने चौकीदार को जाति सूचक गाली- गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगे और जान से मरने की धमकी दे दिया। जब चौकीदार बालू लाल राय अपनी जान बचाकर भाग रहे थे,तो आरोपी ने पीछे से जान मारने की नीयत से चाकू से वार कर दिया जिससे चौकीदार बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलतें ही मौके पर पुलिस पहुंची,पुलिस को आते देख मौके से आरोपि फरार हो गए।
इस घटना को लेकर लोगो में काफी दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है की जब स्वंय पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें।


उक्त व्यक्ति की अपराध की कहानी क्षेत्र में चाहुओर फैली हुई है अवैध रूप से डर भय दिखाकर जमीन पर कब्ज़ा करना राहगीर से छिंतई करना इसके लिए आम बात है। इलाके में उक्त व्यक्ति ने काफी दहशत फैलाई हुई है। उसका संगत अपराधिक किस्म के लोगो के साथ है। इधर कांड संख्या 74/22 दर्ज करते हुए सुनील कुमार पासवान सर्किल इंस्पेक्टर ठाकुरगंज, अर्राबाड़ी ओपी अध्यक्ष बाबू लाल राम, एएसआई अरविन्द यादव पुलिस बल के साथ नामजद अभियुक्त के घर छापेमाड़ी किया जिसमे अभियुक्त फरार पाया गया। घटना को लेकर सीआई सुनील कुमार पासवान ने बताया कि ड्यूटी के दौरान एक पुलिस कर्मी के साथ उपरोक्त घटना को अंजाम दिया गया है, अपराधी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

किशनगंज :ड्यूटी पर तैनात चौकीदार पर बदमाश ने चाकू से किया हमला ,जांच में जुटी पुलिस