बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बहादुरगंज थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जहां जनता दरबार के दौरान जमीन सम्बंधित आठ मामलों पर अंचलाधिकारी अजय कुमार एवम CI सतीश कुमार की मौजूदगी में सुनवाई की गई।
जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जमीन सम्बंधित छोटे मोटे विवादों के निपटारे हेतु जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।जहां थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवम अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जमीनी विवादों की सुनवाई की जाती है।वहीं इसी कड़ी में आज थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जहां आठ मामलों पर दोनों पक्षों की मौजूदगी में सुनवाई की गई एवम 6 मामलों पर अधिकारियों के द्वारा फैसला किया गया एवम अन्य दो मामलों पर अगली तारीख मुकर्रर करते हुए शांतिपूर्ण माहौल बनाकर जीवन यापन व्यतीत करने की नसीहत दी गई।





























