आरपीएफ अधिकारी और जवानों ने फूल माला पहना कर और बुके प्रदान कर किया स्वागत
किशनगंज /सागर चन्द्रा
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आरपीएफ के द्वारा बाइक रैली निकाली गई। नोर्थ फ्रंटियर रेलवे के सौजन्य से मालेगांव गुवाहाटी से निकली रैली शनिवार दोपहर किशनगंज पहुंची। किशनगंज रेलवेस्टेशन के मुख्य द्वार के समीप आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर सहित अन्य कर्मियों ने रैली का स्वागत किया। आरपीएफ अधिकारी और जवानों ने 16 बाइक पर सवार 32 जवानों को फूल माला पहना कर और बुके प्रदान कर स्वागत किया।
रैली के नेतृत्वकर्ता एस आई कबीर क्षेत्री ने बताया कि एन एफ रेलवे के पांच डिवीजन का परिभ्रमण करते हुये रैली बापूधाम मोतीहारी तक जाऐगी। जहां बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद 10 बाइक दिल्ली जाऐगी और 15 अगस्त के कार्यक्रम में भाग लेगी।
उन्होंने कहा कि लोगों के बीच राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया है। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर ने बताया कि शनिवार को किशनगंज में रात्री विश्राम के बाद रविवार सुबह पुर्णिया, फारबिसगंज, दरभंगा के रास्ते रैली को बापू धाम के लिए रवाना किया जाऐगा।





























