किशनगंज :एसएसबी माफी टोला के जवानों ने तस्करी के समान के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ भारत नेपाल सीमा पर तैनात 12 वी बटालियन एफ कंपनी माफीटोला के एसएसबी जवानों के द्वारा कारवाई करते हुए पिलर संख्या 153 के समीप तस्करी के सामानों के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है। एसएसबी के इंस्पेक्टर सरोज कुमार राम ने बताया कि दोपहर एक बजकर पंद्रह मिनट पर तस्करी की नियत से दो व्यक्ति भोरहा पंचायत के हरिहरपुर गांव के पास कुछ सामान लेकर नेपाल जा रहे थे।

तभी एसएसबी के एएसआई सुरेश कुमार कोन्सटेबल राजेश कुमार,बाबु राई,कुलदीप शर्मा,तथा अन्य पांच जवानों के साथ सीमा पर गस्ती करते हुए इनकी नजर तस्करो पर पड़ी तभी दो आरोपियों मे से एक आरोपी नेपाल की तरफ भागने में सफल रहा जबकि एक आरोपी को जवानों ने धर दबोचा। पकड़े गये आरोपी का नाम भीम लाल दास बताया जा रहा है जो टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत खनियाबाद पंचायत के अमात टोला गांव का रहने वाला है। पकड़े गये सामान में आठ बक्सा अनार बीड़ी,पांच बैग किसान खैनी और दो साईकिल को एसएसबी द्वारा जब्त कर लिया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई