नवोदय विद्यालय की टॉपर बनी अंगिका सिन्हा,लोगो ने दी बधाई 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

 सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया ।परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहराया है ।बता दे की विज्ञान संकाय में 12वी की छात्रा अंगिका सिन्हा ने 91.2% अंक अर्जित कर विद्यालय में टॉप किया है । उन्होंने गणित सहित पांच विषयो में A 1 ग्रेड प्राप्त किया है।मालूम हो की अंगिका का घर बहादुरगंज है ।

हालाकि उन्होंने अपने ननिहाल मिलनपल्ली में रहकर पढ़ाई की है ।उनकी इस सफलता के बाद परिवार और मुहल्ले वासियों में हर्ष का माहौल है। अंगिका की मां पिंकी सिन्हा,पिता प्रकाश कुमार सिन्हा ,मामा अमन कुमार दास सहित अन्य लोगो ने अंगिका को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी है ।