कलयुगी पुत्र के डर से मां जान की रक्षा के लिए मायके चली गई
दोनों पुत्र जायदाद के लिए मां से सात वर्षों से कर रहे है मारपीट
किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित एक सज्जन परिवार का कलयुगी पुत्र के डर से मां जान की रक्षा के लिए दर-दर भटक रही है।अपने ही घर में दोनों पुत्र ने अपनी सगी मां को बंधक बनाकर खाता से 9 लाख 6 हजार रुपए को निकासी कर लिया। मामले को लेकर पीड़ित मां ने टाउन थाना में शिकायत की है। जिसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
यह घटना जो भी सुनता है लोगो के मुंह से सिर्फ यही निकल रहा है कि ऐसा औलाद से बिना औलाद ही रहना अच्छा है। दो कलयुगी पुत्र के डर से मां अपनी जान का रक्षा के लिए घर छोड़ मायके में रहने को मजबुर है। कलयुगी पुत्र अपने सगे मां के जायदाद के लोभ में मां व बेटे के रिश्ते को शर्मशार कर डाला है। जायदाद के लिए दोनों पुत्र मां को मारना चाहता है जिस कारण मां अपने मायके जान की रक्षा के लिए चली गई है। पीड़ित महिला का बड़ा बेटा अंकित कुमार व छोटा बेटा अलक कुमार ने बीते 10 जुलाई की रात को मां के साथ मारपीट कर मां को घायल कर दिया। जैसे ही अपनी बहन को रांची फोन लगाई। तो तबतक ये देख मोबाइल भी छीन लिया। जिसके कारण करीब एक सप्ताह तक वह घर मे बंद रही।
जिसके बाद किसी तरह अपने परिजन को जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि किसी तरह से फोन कर जानकारी दी। पीड़िता के सूचना पर उसके मायके वालों ने 112 पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद इसकी सूचना मिलने पर टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह टीम के साथ पहुंचे। जहां अपने ही घर मे बंधक बने मां को मुक्त कराया। जिसके बाद पुलिस पहुंच कर मोबाइल व एटीएम दिलाया। महिला के चार खाता से बेटे ने कुल 9 लाख छह हजार रुपए की निकासी कर लिया था।
बैंक में जांच के बाद इसका खुलासा हुआ। बेटा इतना शातिर था कि निकासी से पहले वह खाता का फोन नंबर भी बदल डाला था। जिसके कारण मेसेज नहीं आ रहा था। वह एटीएम के साथ साथ मां के खाता से अपने खाता में रुपए भी ट्रांसफर कर लिया था। इससे पूर्व में भी वह बीमार पिता को दिग्भ्रमित कर खाता से 23 लाख रुपए की निकासी कर चुका है। जिसका केस न्यायालय में चल रहा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।