किशनगंज /सागर चन्द्रा
स्थानीय अस्पताल रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में 115 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बैंक परिसर की आकर्षक साज सज्जा की गई थी। जबकि शाखा प्रबंधक धीरेंद्र कुमार यादव केक काटकर ग्राहकों के साथ खुशियां मनाई और उन्हें बैंक के विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया।
इसके बाद बैंक के सभी अधिकारी और कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड, प्रसवोत्तर कक्ष, पुरुष व महिला वार्ड में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया।
जबकि सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीज और उनके परिजनों के बीच बोतलबंद पानी और मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर अस्पताल मनेजर के साथ साथ बैंककर्मी आशुतोष कुमार, अमित कुमार, नियाज अख्तर, आसीफ अहमद, दीक्षा कुमारी, प्रशांत कुमार, मंगल हांसदा, मंजय कुमार आदि उपस्थित थे।
Post Views: 191