उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने लहरा चौक के निकट ई रिक्शा की तलाशी के दौरान सवारी के वेश में सफर कर रहे सुल्तान पोखर फारबिसगंज निवासी दोनों तस्करों को आठ लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार रमेश गुप्ता पिता मोहन प्रसाद गुप्ता और रोहित कुमार गुप्ता पिता अशोक गुप्ता के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार शराब तस्करी की गुप्त सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई थी।

लेकिन तस्कर टीम को चकमा देने के लिए दालकोला से बस में सफर करने लगा। रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर बस से उतरने के बाद दोनों ई रिक्शा से मस्तान चौक जाने लगे। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा कर उन्हें लहरा चौक के निकट दबोच लिया। तलाशी के दौरान झोले में छिपा कर रखे शराब बरामद कर ली गई।

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार