किशनगंज / अनिर्बान
जिले के आर्थिक रूप से कमजोर एवं बेरोजगार युवाओं को निजी सुरक्षा कम्पनी एसआईएस द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु पुलिस की अनूठी पहल शुरू की गई है।यह पहल एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के द्वारा की गई है।
किशनगंज जिलान्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सुरक्षा कंपनी के द्वारा सभी थानों में विभिन्न तिथि को कैम्प कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भर्ती किया जाना है। इसके लिए उन्हें निबंधन शुल्क कुल350 रुपये के अतिरिक्त अलग से किसी राशि का भुगतान नहीं करना है।
किशनगंज जिला के युवाओं से खासकर उनके अभिभावकों से यह अपील है कि इस भर्ती के दौरान किसी बिचौलियों के झांसा में नहीं आयेंगे। यदि पैसे लेन-देन का कोई मामला प्रकाश में आता है तो, पैसे लेने एवं देने वाले दोनों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
इसमे थानावार भर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पोठिया थाना परिसर में 22 जून को,पहाड़कट्टा थाना परिसर में 23 जूूून बहादुरगंज 24 जून, ठाकुरगंज में 25 जून,
दिघलबैंक थाना परिसर मे 27 जून ,कोचाधामन थाना परिसर में 28 जून,पौआखाली थाना परिसर मे 29 जून, टेढ़ागाछ थाना परिसर 30जून,गलगलिया थाना परिसर में1 जुलाई,अर्राबाड़ी ओपी परिसर में 4 जुलाई, सुखानी थाना परिसर में 5 जुलाई,गर्वन्डांगा थाना परिसर में 6,फतेहपुर थाना परिसर मे 7,कुर्लीकोट थाना परिसर में 8,
विशनपुर ओपी परिसर में 9, कोढ़ोबाड़ी थाना परिसर मे 11,किशनगंज थाना परिसर में 12, बीबीगंज थाना परिसर मे 13, जियापोखर थाना परिसर में 14 व पाठामारी थाना परिसर में 15 जुलाई को शिविर लगाया जाएगा।

