किशनगंज /संवाददाता
प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों द्वारा आज बेगूसराय जिले के बखरी में दैनिक अखबार के पत्रकार सुभाष कुमार की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च निकाल कर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।बता दे की बीते दिनों बेगूसराय के बखरी में पत्रकार सुभाष कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी ।जिससे राज्य के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है ।
उसी क्रम में आज जिले के प्रेस क्लब में दर्जनों पत्रकार जुटे और सांकेतिक रूप से आक्रोश मार्च निकालकर जिला पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहा सीएम नीतीश कुमार के नाम जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को ज्ञापन सौंपा ।इस दौरान सभी पत्रकार के हत्यारों को फांसी दो ,पत्रकारों पर जुल्म बंद कर नारा, लगाते दिखे ।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिन्हा ने कहा की मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा एवम आश्रित को सरकारी नौकरी,पत्रकारों को सुरक्षा के लिए आर्म्स का लाइसेंस सहित अन्य मांग की गई है। वही सचिव अवधेश झा ने कहा की आए दिन बिहार में पत्रकारों की हत्या हो रही है सरकार को अविलंब मामले पर उचित कारवाई करनी चाहिए।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शक्ति जोरदार अब्दुल करीम,राजेश दुबे,अमित सिंह, मयंक त्रिवेदी, मिथलेश झा, मनीष साहा,गौरव कुमार, आकाश झा, शंभू रविदास ,मोविद आलम, मनोवर,सरफराज,फारुख , मसरूर ,रंजीत रामदास, शुभोजीत शेखर सहित अन्य दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।