कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे):
मोहनिया नगर में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर ।कैमूर जिले के नगर पंचायत मोहनिया में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन का बुलडोजर चला। नगर के रेलवे स्टेशन रोड एवं चांदनी चौक से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान जब प्रशासन का बुलडोजर चला तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
अतिक्रमणकारी अपने सामानों को लेकर भगाने लगे जबकि कुछ खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुटे रहे। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी, अतिक्रमणकारियों को चेताया गया कि दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही कई लोगों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया कि जिला परिषद की दुकानों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
बल्कि आम लोगों की दुकानों से अतिक्रमण हटा दिया गया।मौके पर नगर पंचायत मोहनिया के कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण मिश्रा, एवं थाना अध्यक्ष ललन सिंह सहीत भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे
मोहनिया एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के निकट किए गए अतिक्रमण को हटाया गया ताकि लोगों को आने जाने में कठिनाई नहीं हो ।
नगर पंचायत मोहनिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान अनुमंडल प्रशासन द्वारा दोहरी नीति अपनाई गई उनके द्वारा आम लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से तोड़कर हटा तो दिया गया लेकिन जिला परिषद की दुकानें जो नगर पंचायत के अधीन आती है वहां का अतिक्रमण नहीं हटाने दिया गया उनके इस रवैए के खिलाफ हम जिला अधिकारी को सूचित करेंगे और इसे जांच कराकर कार्रवाई का मांग करेंगे अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके खिलाफ जनता के साथ आंदोलन करने को मजबूर हो जाऊंगा।