किशनगंज /सागर चन्द्रा
गुरु पुर्णिमा के मौके पर शहर के पानीबाग स्थित आनंदमार्ग आश्रम में आनंदमार्ग के संस्थापक प्रभात रंजन सरकार उर्फ आनंद मुर्ति का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर अनुयायियों के द्वारा प्रभात संगीत और बाबा नाम केवलम संकीर्तन का आयोजन किया गया। योग – ध्यान के पश्चात उनके जीवन एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर रंजन कुमार, अजय कुमार, लक्ष्मी देवी, हेमा देवी सहित बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित थे।

बताते चलें कि आनंदमूर्तिजी का जन्म 1921 में वैशाखी पूर्णिमा के दिन बिहार के जमालपुर में एक साधारण परिवार में हुआ था। परिवार का दायित्व निभाते हुए सामाजिक समस्याओं के कारणों का विश्लेषण करने के साथ साथ उनके निदान ढूंढने एवं लोगों को योग साधना आदि की शिक्षा में अपना समय देने लगे। सन 1955 में उन्होंने आनंद मार्ग प्रचारक संघ की स्थापना की थी।