किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में जिला कला संघ के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय टाउन क्लब में किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया ।जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चो ने खूब जलवा बिखेरा और अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया ।

इस फैशन शो में शौर्य गुप्ता और दिक्षिता गुप्ता ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया जिसपर अतिथियों ने खूब तालियां बजाईं ।बता दे की जिले में पहली बार किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया जो की लोगो के लिए आकर्षण। का केंद्र रहाजिसमे बच्चो और अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम में जज की भूमिका डॉ तारा स्वेता आर्या ने निभाया । दिक्षिता गुप्ता इस फैशन शो में तीसरे स्थान पर रही जिससे उनके परिजनों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । दीक्षिता की मम्मी काजल गुप्ता ने कहा की वो काफी प्रसन्न है और आगे भी जब आयोजन होगा वो अपनी बेटी को प्रतियोगिता में शामिल करेंगी ।
वही इस कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष रचना कुमारी ,सचिव दुर्गा कुमारी ,डायरेक्टर विश्वजीत कुमार सहित अन्य लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही । किड्स फैशन शो में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन सहित शहर के कई गन्यमान नागरिक मौजूद रहे ।





























