कैमूर में 18 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी परीक्षा में 4310 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित 5690 हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वे संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में कैमूर के 18 परीक्षा केंद्रों पर 4310 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे ।जबकि 5690 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। गौरतलब हो कि इस परीक्षा में कुल 10000 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। परीक्षा को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी।






भभुआ अनुमंडल में 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। जबकि मोहनिया अनुमंडल में बनाए गए 4 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता दल यह पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को 11:00 बजे से प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की वाहन तलाशी ली गई। कैमूर में बनाए गए 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।






कैमूर में 18 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी परीक्षा में 4310 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित 5690 हुए शामिल