डेस्क /न्यूज लेमनचूस
बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर 4 अप्रैल को हुए मतदान के मतों की गिनती आज कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है । उसी क्रम में पूर्णिया अररिया किशनगंज विधान परिषद सीट से एनडीए समर्थित उम्मीदवार डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने जीत का हैट्रिक लगाया है। बता दें कि सुबह आठ बजे से पूर्णिया कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती शुरू हुई और पहले ही राउंड से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार डॉ दिलीप जायसवाल बढ़त बनाए रहे।
मालूम हो कि कुल वैध मतों 8841 वोट में डा जायसवाल को कुल 6943 वोट प्राप्त हुआ है। जबकि कांग्रेस समर्थित तौसीफ आलम को सिर्फ 182 वोट प्राप्त हुए है ।वहीं राजद समर्थित उम्मीदवार हाजी सुभान को 1601 मत मिले हैं ।जबकि 331 मत खारिज हो गए। डॉ दिलीप कुमार जयसवाल के जीत का हैट्रिक लगाने के बाद किशनगंज में जबरदस्त जश्न का माहौल है। शहर के गांधी चौक पर जुटे भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनकी जीत पर पटाखा फोड़ कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर जश्न मनाया है बता दें कि डॉक्टर जयसवाल तीसरी बार इस क्षेत्र से चुनाव जीते हैं।





























