किशनगंज : किराना दुकान में लगी आग से हजारों का सामान जलकर राख

SHARE:

किशनगंज /इरफान

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 कचहरि बस्ती में शुक्रवार रात तकरीबन 2 बजे राजेश सहनी के किराना दुकान में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से भीषण आग लग गयी। आग की लपटें को समय रहते ग्रामीणों द्वारा काबू कर लिया गया।जिससे अगल-बगल के घर मे कोई क्षति नही हुई।वहीं अगलगी की जानकारी देते हुए दुकान मालिक राजेश सहनी ने बताया कि शुक्रवार रात तकरीबन 2 बजे मेरे किराना दुकान में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी।राजेश ने बताया कि दुकान के पीछे ही मेरा घर है।






जब मुझे पता चला कि दुकान में मेरी आग लग गयी है।मैं तुरंत दुकान की तरफ भागा मेरा दुकान मेरे आंख के सामने धु-धुकर जल रहा था।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।वहीं हो-हल्ला सुनकर गाँव के लोग घर से बाहर निकले और काफी मसक्कत के बाद लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया,परन्तु तब-तक बहुत देर हो चुकी थी।इस अगलगी से मेरे दुकान में 50 हजार से भी ज्यादा की क्षति हुई है।मेरे दुकान में रखा सारा समान सहित नगद 10 हजार रुपए भी जलकर राख हो गयी।











सबसे ज्यादा पड़ गई