एकता की ताकत : देश में मिसाल बने मेरठ के लोग ,धक्का देकर ट्रेन को राख होने से बचाया ..देखे video 

SHARE:

देश /डेस्क 

एकता में बल है इस कहावत को एक बार फिर चरितार्थ किया मेरठ के लोगो ने ।दरअसल मेरठ के दौराला में आज सुबह उस समय बड़ा हादसा होते होते टल गया जब सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई और वक्त रहते लोग ट्रेन से उतर गए। आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया लेकिन लोगो ने हिम्मत नहीं हारी ।

ट्रेन के दौराला स्टेशन पहुंचने के बाद लोग बोगी से बाहर निकले ।वहीं यात्रियों एवं रेल कर्मियो ने सूझ बुझ दिखाते हुए जिस बोगी में आग लगा था उसे काट कर अलग किया वहीं सभी यात्रियों एवं स्थानीय लोगों ने मिल कर पूरी ट्रेन को आग की चपेट में आने से बचाने के लिए इसे धक्का देकर दूर किया।

वीडियो साभार इंटरनेट

मालूम हो कि आज सुबह सहारनपुर से चलकर दिल्ली के लिए पैसेंजर ट्रेन दौराला रेलवे स्टेशन तक पहुंची इस ट्रेन के दौराला रेलवे स्टेशन से पहुंचने से पहले ही 2 कोच और इंजन में आग लग गई थी ।वहीं इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद सभी यात्रियों एवं स्थानीय लोगों के इस पहल की सराहना कर रहे है ।














नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…