किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अंतर्गत में रविवार संध्या को मद्ध निषेध अभियान के तहत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के बलदिया हाट चौक में तीन युवक को एक मोटरसाइकिल व एक विदेशी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए सोमवार को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष आरिज एहकाम के नेतृत्व बेलुआ-रामगंज प्रधानमंत्री सड़क पर मद्ध निषेध अभियान के तहत वाहनों की तलासी ली जा रही थी।
इसी दौरान इस्लामपुर की ओर से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आ रहा था।जैसे ही मौके पर बलदिया हाट चौक में बाइक को रोककर तलासी ली गई तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों के पास से एक विदेशी शराब की 750 एमएल ओल्ड मोंक थ्री एक्स प्रीमियम रम की बोतल बरामद की गई।
शराब की बोतल बरामद किए गए तीनो आरोपी की पहचान क्रमशः चंदन चौधरी उम्र 22 वर्षीय निवासी बलदिया हाट,संजीत उरांव उम्र 16 वर्षीय दोनों निवासी बलदिया हाट थाना पहाड़कट्टा जबकि तीसरा युवक सुन्नी राम टुडू उम्र 26 वर्षीय निवासी बनबाड़ी थाना उत्तर दिनाजपुर पाश्चिम बंगाल के रूप में की गई।
वहीं पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष प्रभारी आरिज एहकाम ने बताया कि अवैध शराब कारोबार एवं उनके कारोबारियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।





























