किशनगंज :एकतरफा मुकाबले में राजहंस क्लब रोलबाग विजयी

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2021-22 ए डिविजन का आज 12 वां मुकाबला राजहंस क्लब रोलबाग बनाम हलिम चौक फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया। पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद टॉस किया गया जिसमें हलीम चौक फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 61 रन बनाए जिसमें नदीम ने 15 रन एवं तालिब ने 8 रन का योगदान दिया।

वही राजहंस क्लब रोलबाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोनू ने 3 विकेट नीरज ने 3 विकेट सतीश ने दो विकेट एवं निखिल ने दो विकेट हासिल कीए 62 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजहंस क्लब रोलबाग ने 6.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया ।

जिसमें सतीश ने नाबाद 28 रन एवं आसिफ ने 9 रनों का योगदान दिया ऑलराउंड परफॉर्मेंस दो विकेट एवं नाबाद 28 रन बनाने वाले सतीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

मैन ऑफ द मैच सतीश को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर सह राजहंस क्लब के अध्यक्ष वीर रंजन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के मैच के अंपायर थे लाल मोहम्मद गोहर एवं सोनू शर्मा वही स्कोरिंग माशूक आलम ने की।संयोजक लाल मोहम्मद गौहर के द्वारा उक्त जानकारी दी गई ।

सबसे ज्यादा पड़ गई