आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 6.2 करोड़ से भी अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) की गई दाखिल 

SHARE:

देश /डेस्क 

आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 10 फरवरी 2022 तक 6.2 करोड़ से भी अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) और लगभग 21 लाख प्रमुख टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (टीएआर) दाखिल की गई हैं।उक्त जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।

वित्त मंत्रालय द्वारा बताया गया कि आकलन वर्ष 2021-22 के लिए दाखिल किए गए 6.2 करोड़ आईटीआर में से 48% आईटीआर-1 (2.97 करोड़), 9% आईटीआर-2 (56 लाख), 13% आईटीआर-3 (83 लाख), 27% आईटीआर-4 (1.66 करोड़), आईटीआर-5 (11.3 लाख), आईटीआर-6 (5.2 लाख) और आईटीआर-7 (1.41 लाख) हैं।वही

वर्ष 2021-22 में 1.91 लाख से भी अधिक फॉर्म 3सीए-3सीडी और 17.26 लाख फॉर्म 3सीबी-3सीडी दाखिल किए गए हैं। 10 फरवरी 2022 तक 1.84 लाख से भी अधिक अन्य टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (फॉर्म 10बी, 29बी, 29सी, 3सीईबी, 10सीसीबी, 10बीबी) दाखिल की गई हैं।


वही ई-फाइलिंग से संबंधित किसी भी शिकायत का समाधान करने के उद्देश्‍य से कर रिटर्न दाखिल करने वालों की सहायता के लिए दो नई ईमेल आईडी यथा TAR.helpdesk@incometax.gov.inऔर ITR.helpdesk@incometax.gov.in प्रदान की गई हैं।वित्त मंत्रालय द्वारा सभी कर दाताओं से अपील भी की गई है कि  जिन्होंने आकलन वर्ष 2021-22 के लिए अभी तक अपनी टैक्स ऑडिट रिपोर्ट या आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किए हैं वो अंतिम समय में भारी भीड़ से बचने के लिए वे तुरंत अपनी टीएआर/रिटर्न दाखिल कर दें।

सबसे ज्यादा पड़ गई