अररिया /बिपुल विश्वास
जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में जिला पंचायती राज्य कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बाल संरक्षण इकाई कार्यालय तथा श्रम एवं नियोजनालय द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन एवं महत्वपूर्ण विभागीय पत्रों का अनुपालन तथा जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभाग वार गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अनुदान के प्रगति के बारे में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 2021-22 में मुआवजा भुगतान हेतु कुल 239 मामले प्राप्त हुआ है। जिसमें 216 मामलों में भुगतान कर दिया गया है सिर्फ 23 मामले लंबित हैं।जिसमें 4 मामलों में भुगतान की कार्रवाई की जा रही है एवं 8 मामलों में विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गई है। 11 मामलों में वांछित कागजात अप्राप्त है। सामुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण की प्रगति के बारे में बताया गया कि महादलित समुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण हेतु कुल 24 योजना स्वीकृत है जिसमें 13 पूर्ण हो गया है।






























