कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा नवगठित नगर पंचायत हाटा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के गठन कर के विहित प्रपत्र 6 में प्रारूप का प्रकाशन किया गया .
नवगठित नगर पंचायत हाटा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो (वार्ड) के गठन का प्रारूप प्रकाशन जिला पदाधिकारी के कार्यालय के सूचना पट्ट पर एवं कैमूर के वेबसाइट kaimur.nic.in पर किया गया है.
यदि किसी को गठन के संबंध में दावा/आपत्ति या सुझाव हो तो दिनांक:- 24/02/2022 तक जिला निर्वाचन कार्यालय भभुआ एवं नगर पंचायत हाटा में दे सकते हैं.
Author: News Lemonchoose
Post Views: 200






























