अररिया /बिपुल विश्वास
अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर डीसीएलआर, अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर संबंधित पदाधिकारी से अंचल वार गहन समीक्षा की गई।
बैठक में वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध वर्तमान माह तक वाणिज्य कर (VAT एवं GST), जिला परिवहन, जिला खनन, राष्ट्रीय बचत, माप-तौल, विद्युत प्रमंडल अररिया, मत्स्य, वन, कृषि, जल संसाधन विभाग, जिला अवर निबंधक अररिया , अवर निबंधन फारबिसगंज, अवर निबंधन जोकीहाट, नगर परिषद अररिया की प्रगति एवं उपलब्धि से विभागवार समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व द्वारा अवगत कराया गया।






























