किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के निदेशानुसार सभी प्रखंड में खाद दुकान की जांच प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा की गई।आवंटित प्रखंड में जांच पदाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ औचक रूप से 5-6 खाद दुकान पर जाकर वहां संधारित स्टॉक पंजी ,बिक्री पंजी, पीओएस मशीन में एंट्री डाटा के आधार पर सभी प्रकार के खाद की जांच की।
आधार नंबर के सत्यापन उपरांत किसानों को बिक्री किए गए खाद की मात्रा के आधार पर खाद दुकान पर कालाबाजारी की संभावना पर भी जांच की।जांच के उपरांत जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई अपेक्षित है।
गौरतलब है कि जांच टीम में जिला स्तरीय पदाधिकारी,बीडीओ, सीओ के अतिरिक्त कृषि समन्वयक ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी रखा गया था।उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए विहित प्रपत्र में जांच रिपोर्ट तैयार की गई है।सभी सात प्रखंड के लिए 12 टीम वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच किया।
Post Views: 104