फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
देश के कठिन परीक्षाओं में शुमार सीए की परीक्षा में सफलता मिलते ही अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच फ़ारबिसगंज शाखा के कार्यकारिणी सदस्य उमंग बियानी के घर बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा. इस दौरान स्थानीय शाखाध्यक्ष ई. आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्यों के द्वारा श्री बियानी के आवास पहुँचकर उन्हें माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. श्री अग्रवाल ने बताया कि उमंग का सीए परीक्षा में पास होना न सिर्फ़ उनके परिवार, समाज के लिए गर्व की बात है वरन मंच भी काफ़ी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. श्री अग्रवाल ने श्री बियानी के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि उमंग जितना पढ़ाई में मेधावी है उतना ही समाजसेवा की दिशा में भी आगे रहता है.
पढ़ाई के साथ साथ समाज के लिए समय निकालकर कुछ अच्छा करने की दिशा में हमेशा प्रयासरत रहने उमंग की कई ख़ूबियों में से एक है. बताते चलें कि सीए उमंग बियानी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा स्थानीय शिशु भारती से ग्रहण की है और उसके बाद कोलकाता में रहकर आगे की पढ़ाई की.इस मौक़े पर सीए उमंग बियानी ने मंच के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके लिए काफ़ी ख़ुशी की बात है कि जिस मंच से वह जुड़ें हैं वह उनके भी सुख दुःख में खड़े रहते हैं.






























