कैमूर :पूर्व उप मुखिया पुत्र हत्या मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई मे जुटी पुलिस

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव निवासी पूर्व उप मुखिया के पुत्र के हत्या के मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी भगवानपुर थाना क्षेत्र के राधाखांड गांव निवासी मुरारी सिंह बताया जा रहा है.

बताते चले की जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमुनीनार गांव के पास जंगल में पूर्व के 17 दिसंबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव निवासी पूर्व उप मुखिया गुलाब पासवान के पुत्र जंग बहादुर पासवान उर्फ टिशू पासवान की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. इस मामले मे पुलिस गहंता से जांच कर रही थी,वही बुधवार को डीएसपी सुनीता कुमारी के नेतृत्व में अधौरा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार और भगवानपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने गिरफ्तार आरोपी से थाने में लंबी पूछताछ किए पुछ ताछ करने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में दोनों थानों की पुलिस ने मृतक के पिता गुलाब पासवान के साथ अधौरा थाना क्षेत्र के जमुनीनार गांव के घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा भी लिया।

तथा आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ किया. अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार आरोपी को हत्या मामले में संलिप्तता पाए जाने के बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस संबंध मे डीएसपी भभुआ सुनीता कुमारी ने बताया कि यह हत्या शराब के कारोबार को लेकर आपसी संघर्ष का परिणाम है. जिसमें गिरफ्तार आरोपित की भी संलिप्तता अनुसंधान में पाई गई है . इस मामले में स्थानीय थाना क्षेत्र के कुछ और लोग भी संलिप्त पाए गए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है . उन्होंने बताया की भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव के पूर्व उप मुखिया के पुत्र जंग बहादुर पासवान की हत्या के सिलसिले में उनके परिजनों द्वारा बताया गया था कि हत्या की रात जंग बहादुर पासवान के मोबाइल फोन पर रात के करीब 10 बजे एक फोन आया था. जिसके बाद मृतक अपने परिजनों को बिना कुछ बताए हुए घर से बाहर चला गया था.

जब 17 दिसंबर को परिजनों को मोबाइल से जमुनीनार गांव के जंगल में एक व्यक्ति की हत्या होने की खबर मिली. तो मृतक के पिता ने ग्रामीणों के साथ जब घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि उसके पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक शराब के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका था. जिस पर कैमूर व रोहतास जिले के थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट, व शराब कारोबार के मामले दर्ज थे. वही भगवानपुर थाने में एक बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट करने का मामला भी दर्ज था. घटनास्थल पर पुलिस ने मृतक के बाइक के साथ शराब की पेटी भी बरामद किया था।

सबसे ज्यादा पड़ गई