फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर ओवर ब्रिज के पास से 65 बोरा तस्करी के खाद के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लोगों में सुमित संगम पोसदाहा नरपतगंज एवं तनवीर आलम रामपुर उत्तर बताया जाता है। जब्त मैजिक वाहन से 65 बोरा इफको यूरिया बरामद किया गया है। इस मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय ठाकुर द्वारा प्राथमिकी की कार्रवाई की गई है।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जहां एक तरफ खाद को लेकर किसानों में हाहाकार हैं वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार लोगों द्वारा बंगाल के दालकोला से खाद लाया जा रहा था जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है। बीईओ ने कहा कि खाद की कालाबाजारी और तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है ।
वहीं थाना अध्यक्ष एनके यादवेन्दु ने तस्करी के खाद लदी मैजिक वाहन सहित दो तस्कर को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने कहा खाद कालाबाजारी एवं किल्लत करने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 171





























