फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर ओवर ब्रिज के पास से 65 बोरा तस्करी के खाद के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लोगों में सुमित संगम पोसदाहा नरपतगंज एवं तनवीर आलम रामपुर उत्तर बताया जाता है। जब्त मैजिक वाहन से 65 बोरा इफको यूरिया बरामद किया गया है। इस मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय ठाकुर द्वारा प्राथमिकी की कार्रवाई की गई है।






























