किशनगंज :दो भूमिहीन परिवार को डीएम ने दिया बंदोबस्त पर्चा, जमीन के अभाव में लंबित आवास निर्माण

SHARE:

बंदोबस्त पर्चा पाकर हुए अति प्रसन्न

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा दो भूमिहीन व्यक्तियों को बंदोबस्त पर्चा अपने कार्यालय कक्ष में प्रदान किया गया। साथ में, किशनगंज एसपी इनामुल हक मेंगनू,अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार और अंचलाधिकारी किशनगंज भी मौके पर मौजूद रहे।मालूम हो कि ढेकसरा निवासी मीरा देवी, पति गोपाल मंडल एवं लीला देवी, पति उदय महतो को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था,लेकिन भूमि का अभाव था।

उनके समर्पित आवेदन के उपरांत कार्रवाई करते हुए ढेकसरा मौजा में खाता संख्या 54 एवं खेसरा संख्या 416 से दोनों लाभुकों को 2-2 डिसमिल भूमि बंदोबस्त किया गया है।गौरतलब है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार भूमिहीन लोगों को आवश्यकतानुसार भूमि चयनित कर बंदोबस्ती पर्चा निर्गत किया जाता है।


बंदोबस्त पर्चा का वितरण जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया। मौके पर बंदोबस्त पर्चा लेने के बाद मीरा देवी एवं लीला देवी ने प्रसन्नतापूर्वक सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद कहा।

सबसे ज्यादा पड़ गई