किशनगंज /अब्दुल करीम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2022 का बजट पेश किया ।जिसके बाद सत्ता पक्ष जहा आम बजट की सराहना कर रही है वहीं विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा बजट कि आलोचना की जा रही है। आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि 2022- 23 का केंद्रीय बजट मिलाजुला है।
उन्होने कहा कि बजट में मिडिल क्लास को निराश किया है। इनकम टैक्स के स्लैब में कर की कोई छूट नहीं दी गई है। श्री आलम ने कहा बजट बिहार के लिए इसलिए निराशाजनक है के बिहार के विशेष राज्य की लगातार मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। साथ ही बजट में एएमयू किशनगंज सेंटर के लिए कोई फंड का कोई प्रोविजन नहीं किया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी मायूसी हुई है।वहीं उन्होने कहा कि बजट में 2022-23 MSP के लिए 237000 करोड़ का प्रोविजन किया गया है जबकि 2021-22 के बजट में 248000 का प्रोविजन किया गया था।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 146





























