कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ ने अखिल भारतीय खरवार समुदाय के लोगों के साथ एक बैठक किया. बैठक में उन लोगों की सभी समस्याओं को मंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें उनकी समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया. इस दौरान लोगों ने मंत्री से अपनी समस्याओं को बताया. लोगों ने कहा कि हमारी समस्याओं का समाधान तथा समतल भूभाग पर निवास कर रहे खरवार जाति के लोगों की उपेक्षा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना द्वारा समय-समय पर खरवार जाति के सदस्यों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने हेतु दिशा निर्देश जारी किए जाते रहे हैं दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिला स्तरीय पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी 1910 के सीएस खतियान का पेच लगाकर उनका जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करते है.
वही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खा ने बताया कि खरवार जाति के लोगों की जो भी समस्याएं होगी उसके समाधान के लिए हमारी ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा. इस बैठक में संतोष खरवार, राजू खरवार, रंग बहादुर, आजाद, सुनील खरवार, जितेंद्र खरवार, मनोज खरवार, शंकर सिंह, रवि शंकर सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे.
Post Views: 206