Search
Close this search box.

किशनगंज :जिले में अभी तक 40 हजार किशोरों का हुआ टीकाकरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


-15 साल से अधिक उम्र के सभी लाभुकों को लगायी जा रही है सुरक्षा की डोज
-उपलब्धियों में सुधार को लेकर जारी है हर घर टीकाकरण अभियान

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है । जिससे जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन चैन की सांस ले पा रहा है। इसका श्रेय जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान की निरंतर प्रगति को ही दिया जाता है । निर्धारित लक्ष्य की तुलना में लगभग 79 फीसदी लोगों को टीका की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं दूसरे डोज के मामले में जिले की उपलब्धि 89 प्रतिशत है। 15 से 18 साल आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण के मामले में भी जिले में अब तक निर्धारित लक्ष्य 1.46 लाख की तुलना में अब तक 40 हजार किशोरों का टीकाकरण हो चुका है।

वहीं जिले में 15 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जिले में सामान्य रूप से पहली , दूसरी एवं प्रीकॉशन डोज शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए सोमवार से हर घर टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है । इसके अलावा विभाग 60 साल से अधिक आयु वर्ग के शतप्रतिशत बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज लगाने व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से 15 से 18 साल के किशोरों का सर्वे कराकर शतप्रतिशत आच्छादन की कोशिशों में जुटा है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार जिले के कार्यक्रम पदाधिकारी आई सी डी एस एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को 15 वर्ष के ऊपर के सभी किशोरों का स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के आदेश दिए गये हैं।


स्वास्थ्यकर्मी ,फ्रंटलाइन वर्कर के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगायी जा रही है प्रीकॉशन डोज :


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा कि पूरे देश के साथ जिले में भी 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मी ,फ्रंटलाइन वर्कर के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगायी जा रही है। वर्तमान में कुल 6500 से अधिक प्रीकॉशन डोज लगायी जा चुकी है। |वहीं 60 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाने के लिये प्रखंड व पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार किया जा रहा है । उन्होंने शतप्रतिशत बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज का टीकाकरण सुनिश्चित कराने को कहा। डीआईओ ने कहा कि इसके लिये सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को साथ लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से 15 से 18 साल के किशोरों का सर्वे करा कर शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की बात कही।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से घर-घर जाकर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का किया जाएगा टीकाकरण-


सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण मामले में जिले की उपलब्धि 27.47 फीसदी के करीब है। इसमें अपेक्षित सुधार जरूरी है। इसे लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से घर-घर जाकर टीकाकरण के योग्य किशोरों का सर्वे किया जाना है। सर्वे के आधार पर योग्य किशोरों की सूची तैयारी की जायेगी। फिर इसके आधार पर माइक्रोप्लान तैयार कर निर्धारित आयु वर्ग के किशोरों के शतप्रतिशत टीकाकरण का प्रयास किया जा रहा है । एक एएनएम को दो आंगनबाड़ी केंद्रों से टैग करते हुए शतप्रतिशत किशोरों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जारी पत्र के अनुसार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा से पूर्व सभी छात्र- छात्राओं का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके इसके लिए सोमवार से अगले एक सप्ताह के अंदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से घर-घर जाकर 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की आंगनबाड़ी वार सूची तैयार की जा रही है । इसके बाद सूची के अनुसार सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर उनका टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए एक एएनएम को दो आंगनबाडी केंद्र से संबद्ध करते हुए 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाएगा।














किशनगंज :जिले में अभी तक 40 हजार किशोरों का हुआ टीकाकरण

× How can I help you?