कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित इंटर परीक्षा में कैमूर के 21,681 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली साइंस और आर्ट्स के परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा होगी।जबकि दूसरी पाली में आर्ट्स के छात्रों के हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित होगी। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि इंटर वार्षिक परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई है।कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत देते हुए शीतलहर के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहन कर आने की अनुमति दे दी है।इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 17 फरवरी तक जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
कैमूर में इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 21,681परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में 10 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। पाली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होगी। निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इंटरमीडिएट परीक्षा की सारी गतिविधियों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी। प्रश्न पत्र खोलने से लेकर परीक्षा तक के निगरानी होगी। परीक्षा केंद्र के बाहर भी सीसीटीवी लगाया जाएगा। केंद्र अधीक्षक इसकी निगरानी करते रहेंगे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
जिले के भभुआ और मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में 24 परीक्षा केंद्रों इंटर की परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें कला संकाय के 14,682 विज्ञान संकाय के 5,903 एवं वाणिज्य संकाय के 1,096परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने भी सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी। इस हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जारी मार्ग निर्देशिका का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। परीक्षा के दौरान कोवीड- 19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आने की सलाह दी गई है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
Post Views: 164