Search
Close this search box.

किशनगंज : मोहम्मद इमरान को कांग्रेस जिला महासचिव किया गया मनोनीत, लोगों ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

किशनगंज जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में पार्टी के द्वारा सर्वसम्मति से पोठिया प्रखंड के डुबानोचि पंचायत निवासी मो0 इमरान को जिला महासचिव के रूप जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी द्वारा मनोनीत किया गया।

पार्टी द्वारा मनोनयन के बाद मुखिया अशोक राम,मिर्जापुर मुखिया बरयार मरांडी,कस्वाकलियागंज मुखिया नईमूल हक,प्रखंड अध्यक्ष मो0 मास्टर एनामूल,मो0 रज्जी,मो0 रहीम,मो0 अफसर आलम,मो0 सुफियान सहित पोठिया प्रखंड के दर्जनों जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने जिला महासचिव बनाने पर जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

वहीं मो0 इमरान को नए पद पर आसीन होने पर नेता और कार्यकर्ताओं सहित प्रखंड वासियों ने बधाई दी है।
















किशनगंज : मोहम्मद इमरान को कांग्रेस जिला महासचिव किया गया मनोनीत, लोगों ने दी बधाई

× How can I help you?