Search
Close this search box.

फारबिसगंज : श्रीराम सेना छात्र संगठन ने किया कॉलेज में तालाबंदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

श्रीराम सेना छात्र संगठन ने कॉलेज में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
स्नातक प्रथम खण्ड के नामांकन में हजारों छात्र का नाम नही आने को लेकर कॉलेज परिसर में कॉलेज अध्यक्ष आदर्श आनंद के अध्यक्षता में सैकड़ो छात्रों के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय तथा कॉलेज प्रशासन के विरोध में नारेबाजी किया गया तथा कॉलेज में तालाबंदी किया गया . कॉलेज अध्यक्ष आदर्श आनंद ने कहा पूर्णिया विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है हजारों ऐसे छात्र जो इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं .किंतु उसका नाम पूर्णिया विश्वविद्यालय मैं नहीं आ रहा. मौके पर उपस्थित श्रीराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भावेश कश्यप ने कहा पिछले वर्ष भी सैकड़ों छात्र नामांकन वंचित रह गए थे, विश्वविद्यालय अप्लाई के समय तो 40%वाले का भी अप्लाई लेती है .किंतु नामांकन 60%वाले का भी नहीं ले रही है. विश्वविद्यालय सिर्फ और सिर्फ अपना पॉकेट भरने में लगी है.

पूर्णिया विश्वविद्यालय जल्द से जल्द नामांकन में सुधार करें अन्यथा अब छात्र शांत रहने वाले नहीं और श्रीराम सेना छात्र संगठन छात्र हित के लिए छात्रों के साथ हमेशा है ।अगर सभी छात्र का नामांकन नहीं हुआ तो बहुत जल्द पूर्णिया विश्वविद्यालय के साथ-साथ सभी कॉलेज में श्रीराम सेना छात्र संगठन तालाबंदी करेगी।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष किशू ठाकुर जी, जिला अध्यक्ष कन्हैया झा जी, इंद्रजीत मंडल, आशीष यदुवंशी अनुज विवेक झा, हेमंत चौधरी, आशुतोष पाराशर गौरव राठौर, जानू मंडल आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।











फारबिसगंज : श्रीराम सेना छात्र संगठन ने किया कॉलेज में तालाबंदी

× How can I help you?