बंगाल:खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर आन बान और शान से फहरा तिरंगा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

वंदे मातरम की गूंज के साथ 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्र के आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा बुधवार को नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी समेत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में सामाजिक दूरी व कोविड-19 के जारी नियमों का पालन करते हुए लोगों ने आन, बान और शान के साथ तिरंगा फहराया तथा झंडे की सलामी दी गयी। वंदे मातरम गीत के माध्यम से भारत मां को याद किया गया। घने कोहरे के बीच लोगों का उत्साह चरम पर था। गणतंत्र पर्व पर पूरे प्रखंड में लोग देश भक्ति में डूबे नजर आए। इस दौरान स्कूलों में शिक्षकों ने संविधान के संकल्प को दोहराया ।






रामजनम प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी अंबुज कुमार राय ने कहा कि आज के दिन ही हमारा संविधान बनकर लागू हुआ था परंतु अभी भी हमारे देश में अमीर गरीब में बहुत अंतर है। इसको हम सबको मिलकर समाप्त करना होगा। अपने देश को आगे ले जाने के लिए युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है तभी हम अपनी प्रगति को बढ़ा सकते हैं। वही डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रभारी सुरेंद्र बैठा ने कहा कि सभी लोग निस्वार्थ होकर कार्य करें तभी हमारा देश और प्रदेश शिखर पर पहुंच सकता है। साथ ही कहा सेनाओं को शत-शत नमन करता हूं जिन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए देश के नाम अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान निर्माण का कार्य 26 जनवरी 1949 को पूरा कर लिया गया। लेकिन इस संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू कर एक विशाल लोकतंत्र की स्थापना की गयी।











बंगाल:खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर आन बान और शान से फहरा तिरंगा