Search
Close this search box.

खोरीबाड़ी:शिक्षक ने छात्रों के घर जाकर किया पुस्तक वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सिलीगुड़ी शिक्षा जिला द्वारा 15 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक छात्रों के घर घर जाकर उन्हें पुस्तक प्रदान करना, उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करना, छूटे हुये छात्रों की भर्ती करना एवं उनके घर पर उनको शिक्षा दान करने का कार्यक्रम सिलीगुड़ी जिला प्राथमिक संसद ने निर्धारित किया है।

इसी क्रम में खोरीबाड़ी सर्किल के रामजनम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने भजनपुर इलाके में जाकर विद्यालय में पढने वाले छात्रों के घर जाकर पुस्तक वितरण किये । इस संबंध में विद्यालय प्रभारी अंबुज कुमार राय ने बताया की सिलीगुड़ी प्राथमिक शिक्षक के चेयरमैन दिलीप राय ने सभी शिक्षकों को आदेश दिया है कि हम छात्रों के घर जाकर उनकी समस्या को सुने और वहीं पर उन्हें शिक्षा दान भी करने का प्रयास किया जाय। रामजनम विद्यालय के विद्यासागर महतो, गौतम सरकार, अकबर अली के अलावा, मुंशी लाल सोरेन उपस्थित रहे।














खोरीबाड़ी:शिक्षक ने छात्रों के घर जाकर किया पुस्तक वितरण

× How can I help you?