Search
Close this search box.

मैट्रिक और इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए शिक्षकों को टाउन हाई स्कूल में किया गया प्रशिक्षित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित इंटरमीडिएट एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की तैयारियों के क्रम में मंगलवार को वीक्षको के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। भभुआ अनुमंडल के 891 शिक्षको को +2 उच्च विद्यालय भभुआ में प्रशिक्षण दिया गया। दूसरी तरफ मोहनियां अनुमंडल के 631 शिक्षकों को शारदाब्रजराज उवि मोहनियां में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के देख-रेख के हेतु दोनों केंद्रों पर नोडल पदाधिकारी प्रधिकृत किए गये थे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार प्रसाद द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया गया।इंटरमीडिएट परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक कुल 24 परीक्षा केंद्रो पर तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दिनांक 17 फरवरी से 24 फरवरी तक कुल 26 परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी। परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए शिक्षकों को परीक्षा के सफल आयोजन के लिए मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा संचालन के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।














मैट्रिक और इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए शिक्षकों को टाउन हाई स्कूल में किया गया प्रशिक्षित

× How can I help you?