सेवा स्थायी करने व वेतनमान देने की मांग,31 तक काला बिल्ला लगाकर करेंगे विभागीय काम
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के सरकारी विभाग के कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर कर रहे विरोध प्रदर्शन कर रहे है। दरअसल सरकारी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक 31 जनवरी तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। सेवा स्थायी करने और वेतनमान की मांग को लेकर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बारे में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला इकाई के अध्यक्ष की ओर से जिलाधिकारी को भी सूचित किया गया है।
जिसमें कहा गया है कि बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के राज्यस्तरीय आह्वान पर जिला के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक 17 से 31 जनवरी तक काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शित करेंगे। बता दें कि बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ की ओर से भी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। सभी विभागों में कार्य कुशल कार्य दक्ष और अनुभवशील संविदा आउटसोर्सिंग एवं अवर्गीकृत कर्मी वर्षों से बिहार सरकार के अनेक कार्य बेहतर ढंग से कर रहे हैं। जिनकी सेवा को स्थाई एवं वेतनमान करने हेतु सर्वप्रथम पात्र एवं योग्य हैं। सेवा स्थायी करने व वेतनमान देने की मांग लेकर कार्यपालक सहायक 31 तक काला बिल्ला लगाकर विभागीय काम काज करेंगे।


Author: News Lemonchoose
Post Views: 242